गोपालगंज.
शादी के महज 15 महीने के बाद संदिग्ध स्थिति में नवविवाहिता की मौत हो गयी. घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कतालपुर गांव की है. मृतक महिला का नाम पुष्पा देवी है, जो रंजन कुमार साह की 22 वर्षीया पत्नी थी. घटना के बाद ससुराल के सभी सदस्य घर में ही महिला का शव को छोड़कर फरार हो गये. पुलिस ने जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
पुष्पा देवी के मायके सीवान के बसंतपुर थाने के सरेया श्रीकांत निवासी प्रेम कुमार ने आरोप लगाया कि 23 नवंबर, 2023 को पुष्पा देवी की शादी रंजन साह के साथ हुई थी. शादी के बाद प्रताड़ित किया जा रहा था. शुक्रवार की रात में पुष्पा देवी की मौत खबर मिली. परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि उसकी हत्या की गयी है. हालांकि पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम कराने के बाद मायके वालों को सौंप दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है