गोपालगंज. बरौली थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में मंगलवार की रात को खाना बनाते समय एक महिला आग की चपेट में आकर झुलस गयी. उसे बाद में परिजनों की मदद से तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़िता महिला पकड़ी गांव के निवासी नीलेश मिश्र की पत्नी पूनम देवी बतायी गयी है. परिजनों के अनुसार पूनम देवी घर में चूल्हे पर खाना बना रही थीं, इसी दौरान अचानक आग उनकी साड़ी में लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गयीं. घटना के बाद परिजनों में अफरातफरी मच गयी. वहीं बाद में झुलसी महिला को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे भर्ती कर उपचार किया गया. डॉक्टरों के अनुसार महिला की स्थिति फिलहाल स्थिर बतायी जा रही है, लेकिन वह निगरानी में है. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

