गोपालगंज. सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा मोड़ के समीप सड़क बोलेरो के धक्के से घायल महिला की इलाज के दौरान गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गयी. मृतका सिधवलिया थाने के सलेमपुर गांव के निवासी संधू साहनी की पत्नी मुनि देवी बतायी गयी है. घटना बीते आठ तारीख की है, जब मुनि देवी बरहीमा मोड़ के समीप सड़क पार कर रही थीं. उसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयीं. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. वहीं इलाज के दौरान उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो पाया और अंततः उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. बुधवार की सुबह गोरखपुर से शव को सदर अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इधर, हादसे की जानकारी मिलने पर सिधवलिया थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बोलेरो वाहन और चालक की खोज के लिए प्रयास तेज कर दिये गये हैं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. स्थानीय लोगों ने हादसे पर दुख जताते हुए प्रशासन से सड़क पर गाड़ियों की तेज रफ्तार पर लगाम लगाने और मोड़ के पास यातायात व्यवस्था सुधारने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

