भोरे. बनियाछापर गांव के पास शनिवार को एक तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. मृतका की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के गुठनहा गांव निवासी मोहन राम की पत्नी शांति देवी के रूप में हुई है. घायल महिलाओं में बनियाछापर की विमल देवी और सिंधु देवी शामिल हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों महिलाएं सड़क किनारे चल रही थीं, तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी. हादसे के बाद बाइक सवार युवक भागने लगा, लेकिन आसपास के ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और बंधक बना लिया. युवक को छोड़ने को लेकर ग्रामीण पुलिस के साथ विवाद में रहे. स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को छुड़ाने की कोशिश में लगी है. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. अधिकारी बता रहे हैं कि बातचीत के जरिए युवक को बंधकों से छुड़ाने की प्रक्रिया जारी है. ग्रामीणों का कहना है कि युवक की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. यह घटना इलाके में भारी आक्रोश का कारण बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है