कटेया. कटेया थाना क्षेत्र के बातल चौराहा गांव में झोंपड़ी का टाट उजाड़ने से मना करने पर एक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया गया. इस मामले में एक दर्जन लोगों के विरुद्ध थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गांव के प्रमोद राम की पत्नी लीलावती देवी ने आरोप लगाया है कि सुबह करीब 6:30 बजे पड़ोसी रवींद्र राम सहित 12 लोग अपने हाथ में लाठी, डंडा एवं दाब लेकर आये और मेरी झोंपड़ी का टाट उजाड़ने लगे. टाट उजाड़ने से मना करने पर सभी मुझे गाली देते हुए मारने लगे. इस दौरान संदीप राम ने गले से सोने का मंगलसूत्र निकाल लिया और रवींद्र राम ने दाब से पैर काट दिये. उक्त सभी लोगों ने मुझे एवं मेरी बच्ची को जान से मारने की नीयत से मारपीट की है. पुलिस पीड़ित महिला की दी तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है