गोपालगंज. दहेज के लोभ में एक पति ने शादी के डेढ़ साल बाद पत्नी को घर से निकाल दिया. नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 निवासी बबीता देवी की शादी गोपालपुर थाना क्षेत्र के सेमरा बाजार निवासी अश्विनी कुमार के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में बुलेट बाइक की मांग कर मानसिक प्रताड़ना देने लगे. बबीता का कहना है कि बढ़ते विवाद के बीच उसके साथ मारपीट की गयी और दो माह पहले उसे घर से बाहर कर दिया गया. इस दौरान एक बार पंचायती भी हुई, लेकिन समाधान नहीं निकल सका. मजबूर होकर पीड़िता ने महिला थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

