10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Alert : उत्तर बिहार पर पड़ सकता है ‘निसर्ग’ तूफान का असर, बारिश का संभावना

जून के पहले पखवारे में प्री मानसून बारिश के आसार- 20-22 जून तक उत्तर बिहार में मानसून के बने आसार. चार दिन पूर्व हुई बारिश और ओलावृष्टि ने भीषण गर्मी और गर्म हवा से राहत दी है. इसी बीच मौसम में आये बदलाव से अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री से कम आ चुका है.

गोपालगंज : जून के पहले पखवारे में प्री मानसून और 20-22 जून तक उत्तर बिहार में मानसून के आसार बने हुए हैं. चार दिन पूर्व हुई बारिश और ओलावृष्टि ने भीषण गर्मी और गर्म हवा से राहत दी है. इसी बीच मौसम में आये बदलाव से अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री से कम आ चुका है. मौसम विज्ञानी जून के पहले पखवारे में प्री मानसून बारिश का संभावना जाहिर कर रहे हैं. अरब सागर के चक्रवाती तूफान का असर उत्तर बिहार तक होने की भी उम्मीद है. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि कोई बड़ा उलटफेर न हुआ तो उत्तर बिहार में मॉनसून 20-22 जून तक प्रवेश कर जायेगा.

बुधवार को वातावरण में आधी रात के बाद नमी बढऩे के कारण आसमान में बादल छाने लगे. तापमान में बढ़ाव एवं नमी कम होने के कारण सुबह नौ बजे के बाद बादल छंट गये और तेज धूप हो गयी. बीते 24 घंटों में गोपालगंज में अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है.जबकि न्यूनतम पारा 27.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य रहा. इस दौरान आर्द्रता अधिकतम 62 और न्यूनतम 41 फीसदी दर्ज किया गया. खरीफ की फसलों के काफी अनुकूल आसमान में बादल देखकर मौसम के बेहतर रुख होने से किसानों ने भी खेतों की ओर अब रुख करने के साथ खरीफ की बोआई भी शुरू कर दी है.इससे आगामी फसली सत्र में बेहतर फसल उत्पादन की आस जगी है. मौसम से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

राजधानी पटना में भी बारिश के आसार

बुधवार को पूरे दिन बादलों की लुकाछिपी चलती रही. इससे दिन में थोड़े देर के लिये बूंदा-बांदी बारिश भी हुयी. वहीं, आसमान में बादल छाये रहने की वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. इससे लोग गर्मी से राहत मिली. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो अगले तीन दिनों तक आसमान में बादल छाया रहेगा और शुक्रवार व शनिवार को राजधानी के कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश भी होने की संभावना है. बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से एक डि.से अधिक है.

कृषि विज्ञानियों के अनुसार यह मौसम धान सहित खरीफ की फसलों के काफी अनुकूल है.अब उत्तर बिहार की ओर ‘निसर्ग’ का रूखगुजरात एवं महाराष्ट्र सहित अरब सागर के तटीय इलाकों में तबाही मचाने को आतुर निसर्ग तूफान का असर अब उत्तर बिहार में भी देखने को मिल सकता है. उधर से आने वाली दक्षिण-पश्चिम हवा के कारण मौसम का मिजाज भी बिगडऩे की आशंका है.माना जा रहा है कि गुरूवार व उसके अगले दिन बारिश हो सकती है. वैसे इससे पहले सोमवार की आधी रात एवं सुबह में भी हल्की बूंदाबांदी हुई.

Posted By : Rajat Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें