23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : हल्की बारिश में बेलौरा गांव में जलजमाव, ग्रामीणों ने दी चेतावनी

कटेया थाने के बेलौरा गांव में हल्की बारिश में भी गांव की सड़कें तालाब बन जाती हैं, जिससे ग्रामीणों को कीचड़, सड़ांध और मच्छरों के प्रकोप से जूझना पड़ता है.

गोपालगंज. कटेया थाने के बेलौरा गांव में हल्की बारिश में भी गांव की सड़कें तालाब बन जाती हैं, जिससे ग्रामीणों को कीचड़, सड़ांध और मच्छरों के प्रकोप से जूझना पड़ता है. खासकर दलित बस्ती की हालत बेहद दयनीय है, जहां न तो पक्की सड़क है और न ही जलनिकासी की कोई व्यवस्था. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कई बार बच्चे, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाएं फिसल कर चोटिल हो चुके हैं. हालात ऐसे हैं कि एंबुलेंस तक बस्ती के भीतर नहीं जा पाती. विडंबना यह है कि यह गांव प्रशासनिक और पुलिस सेवा में कार्यरत कई अधिकारियों को जन्म दे चुका है, फिर भी खुद मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. बीते दिनों शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, प्रदेश सचिव रवि मिश्रा के आग्रह पर सामाजिक कार्यकर्ता अनूप मिश्र के घर एक कार्यक्रम में आए थे, जहां ग्रामीणों ने सड़क और जलजमाव की समस्या उठायी थी. मंत्री ने आश्वासन दिया था कि जल्द मरम्मत कर सड़क को ऊंचा किया जायेगा, लेकिन तीन सप्ताह बाद भी कोई कार्य शुरू नहीं हुआ. ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार आश्वासन मिलने के बावजूद जब काम नहीं होता, तो वोट बहिष्कार के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता. समाजसेवी अनूप मिश्र ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel