भोरे. वासुदेवा पश्चिम टोला गांव में आयोजित होने वाली नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ से पहले भव्य जलयात्रा निकाली गयी. यह जलयात्रा वासुदेवा गांव से प्रारंभ होकर लच्छीचक शिवाला पोखर नदी तक पहुंची, जहां वेद मंत्रों और विधिवत पूजन के साथ कलश में पवित्र जल भरा गया. पूजा-अर्चना का यह आयोजन पंडित विनोद मिश्रा और पंडित उदय मिश्रा के नेतृत्व में संपन्न हुआ. कलश में जल भरने के बाद यात्रा विभिन्न गांवों से होती हुई पुनः वासुदेवा गांव पहुंची, जहां शिवमंगल भगत के द्वार पर कलशों की स्थापना की गयी. इस अवसर पर ढोल-नगाड़ों की धुन, भक्तिमय भजनों और श्रद्धालुओं की आस्था से पूरा गांव भक्तिरस में डूबा रहा. इस नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में वृंदावन से पधारे पं उदय मिश्रा कथा वाचन करेंगे. कथा को सफल बनाने के लिए ग्रामीण पूरे उत्साह के साथ तैयारियों में जुटे हैं. शिवमंगल भगत और अन्य ग्रामीणों का कहना है कि इस आयोजन का उद्देश्य गांव में धर्म और भक्ति का प्रचार-प्रसार करना है, जिससे समाज में आध्यात्मिक चेतना का संचार हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है