गोपालगंज. शहर के दरगाह रोड निवासी किराना व्यवसायी मोहन गुप्ता के पुत्र विशेष राज ने राष्ट्रीय मिलिट्री कॉलेज, देहरादून की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया है. पूरे देश से 27 बच्चों का नामांकन होना था, जिसमें बिहार कोटा से केवल एक सीट थी. इस एकमात्र सीट पर विशेष राज का चयन हुआ. इस प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश के लिए हजारों आवेदनों में से विशेष राज ने अपनी काबिलियत से जगह बनायी. वह अन्नपूर्णा लिटिल फ्लावर स्कूल के छात्र हैं. उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल में खुशी का माहौल है. प्राचार्य गिरीश सर ने सफल छात्र को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

