हथुआ. नयागांव स्थित बैरान बैकुंठधाम और शिव मंदिर के पास कूड़ा-कचरा फेंके जाने के विरोध में सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि बैकुंठधाम के अलावा बेलवाती धाम और जीन बाबा जैसे धार्मिक स्थल भी पास में स्थित हैं, जहां 20 से अधिक गांवों के लोग दाह-संस्कार और धार्मिक अनुष्ठानों के लिए आते हैं. ऐसे पवित्र स्थलों के समीप रोजाना कचरा गिराये जाने से माहौल दूषित हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि फेंके गये कचरे को कुत्ते और सियार खाकर पागल हो जाते हैं और फिर राहगीरों व आसपास के लोगों पर हमला कर देते हैं. दुर्गंध और गंदगी के कारण दाह-संस्कार के लिए आने वाले परिजन भी परेशान हो जाते हैं. प्रदर्शन की सूचना पर हथुआ नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रौशन कुमार मौके पर पहुंचे और कचरा डंपिंग की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए. मौके पर सोनू बाबा, आदित्य श्रीवास्तव, हरि यादव, अमन पाल, वीरेश चौबे, नरेश प्रसाद, चंद्रशेखर बैठा, प्रवीण पाल, बीटू पाल, नीलेश श्रीवास्तव, मनीष पाल, अभिषेक, गोरख पाल, सोहन भगत, रमैया भगत और सनी कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

