गोपालगंज. मांझा थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग का एक वीडियो 07 दिसंबर को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. इसके बाद पुलिस हरकत में आ गयी. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा था कि एक व्यक्ति राइफल से हर्ष फायरिंग कर रहा है. वीडियो सामने आते ही पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मांझा द्वारा मामले की त्वरित जांच शुरू की गयी. जांच में पुष्टि हुई कि यह वीडियो 24 नवंबर का है, जब मांझा थाना क्षेत्र के ग्राम गुगराहा में दरबारी सहनी की पुत्री की शादी के दौरान बारात पहुंची थी. उसी कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग की घटना दर्ज हुई थी. पुलिस जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि फायरिंग करने वाला व्यक्ति निगुझ्या पंचायत के मुखिया का पुत्र संजीत सहनी है. वह अपने लाइसेंसी हथियार से समारोह के दौरान फायरिंग करता नजर आया. घटना की पुष्टि के बाद मांझा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है, जबकि वीडियो में दिख रहे हथियार और फायरिंग से जुड़े तथ्यों की भी जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि हर्ष फायरिंग किसी भी स्थिति में कानूनन अपराध है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल क्षेत्र में विधि-व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

