25.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थावे मंदिर परिसर में सोमवार और शुक्रवार को वाहन ले जाने पर रोक

थावे. थावे मंदिर परिसर में दो दिन वाहन ले जाने पर प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गयी है. ड्रॉप गेट से मंदिर परिसर में जाने वाली सड़क के किनारे दोनों तरफ कोई भी वाहन नहीं लगेगा.

थावे. थावे मंदिर परिसर में दो दिन वाहन ले जाने पर प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गयी है. ड्रॉप गेट से मंदिर परिसर में जाने वाली सड़क के किनारे दोनों तरफ कोई भी वाहन नहीं लगेगा. इसके साथ ही कोई भी दुकानदार अपने दुकान के सामने बाइक नहीं लगवायेंगे. थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि मंदिर परिसर में भीड़- भाड़ और जाम को देखते हुए हर सोमवार और शुक्रवार को मंदिर परिसर में सभी तरह की वाहन प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. खास कर बाइक और चार पहिया वाहन ले जाने पर रोक लगा दी गईयी है. अगर कोई व्यक्ति वाहन लेकर जायेगा, उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वाहनों की पूजा पार्किंग स्थल में ही की जायगी. इसी क्रम में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में शुक्रवार के दिन सड़क के किनारे और मंदिर परिसर में अवैध रूप से लगाये गये 22 बाइक चालकों से 11 हजार रुपये का चालान काटा गया. इस दौरान अपने वाहनों से पूजा-अर्चना करने आये और दुकानदारों को भी हिदायत दी गयी कि अपने-अपने दुकान के सामने बाइक नहीं लगवाएं. अगर कोई दुकानदार दुकान के सामने बाइक लगवाता है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. बाइक और चार पहिया ले जाने वाले लोगों से जुर्माना वसूल किया जायेगा. इस दौरान अपर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, एसआइ सत्यम प्रताप व प्रशिक्षु एसआइ अवधेश कुमार आदि पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel