गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के बंजारी रोड में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. हादसे में कार में सवार तीन लोग घायल हो गये. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में नगर थाना के सरैया वार्ड नंबर दो हनुमान गाड़ी के निवासी सैद अली की पत्नी जुबैदा खातून शामिल है, जबकि कार चला रहे चालक की मोहित कुमार बताये गये हैं. बताया जाता है कि कार बंजारी रोड से गुजर रही थी, इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह सीधे डिवाइडर से जा टकरायी. हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और वाहन को कब्जे में ले लिया है. घायलों का सदर अस्पताल में इलाज जारी है, जहां उनकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बतायी जा रही है. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

