गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के समीप मंगलवार को एक पिकअप ने दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. इसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल दोनों युवक नगर थाना क्षेत्र के फतहा निवासी मोहम्मद शाहजहां और उनके भाई मोहम्मद रफीक बताये गये हैं. दोनों किसी काम से हरिहरपुर आये हुए थे और गांव से वापस लौटने के दौरान यह दुर्घटना हो गयी. जानकारों के अनुसार पिकअप वाहन तेज रफ्तार में था और सड़क के मोड़ पर अचानक बाइक सवार भाइयों को बचा नहीं पाया. इसके कारण जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को सड़क किनारे से उठाकर निजी वाहन से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति गंभीर लेकिन नियंत्रण में बतायी है. अस्पताल में दोनों का उपचार जारी है. घटना के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी जादोपुर पुलिस को दे दी है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है. पुलिस ने वाहन और चालक की तलाश तेज कर दी है और कहा है कि दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

