गोपालगंज. महम्मदपुर थाना क्षेत्र स्थित डुमरिया पुल पर रविवार की सुबह अचानक दो ट्रकों के बीच हुई भीषण टक्कर में एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में घायल चालक की पहचान यूपी के कुशीनगर जिला के नबुवा थाना के बरार बिन्दावलिया गांव के निवासी सुग्रीव सिंह के पुत्र झरीलाल सिंह के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि झरीलाल का पैर ट्रक में फंस जाने से पैर की हड्डी टूट जाने से गंभीर रूप घायल हो गया. वहीं सूचना पर पहुंची महम्मदपुर पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायल चालक को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजनों को भी दुर्घटना की सूचना दे दी गयी है. हादसे के बाद महम्मदपुर थाना पुलिस सक्रिय हो गयी. पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों ट्रकों को जब्त कर थाने ले गयी. इसके बाद दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में बताया गया कि एक ट्रक के अचानक अनियंत्रित होने से सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि डुमरिया पुल के आसपास सड़क संकरी होने और तेज रफ्तार के कारण यहां हादसों की आशंका अधिक रहती है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

