फुलवरिया. श्रीपुर कॉलोनी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब दो शिक्षकों के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया. इस घटना से विद्यालय परिसर का माहौल तनावपूर्ण हो गया और छात्र-छात्राएं भयभीत हो गये. मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय में प्रार्थना के समय शिक्षक देवेंद्र सिंह और अमरेश प्रसाद के बीच कहा-सुनी हो गयी. हालांकि प्रधानाध्यापक और अन्य शिक्षकों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया, लेकिन जब छात्र कक्षाओं में चले गये तो दोनों शिक्षकों के बीच एक बार फिर बहस शुरू हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गयी. शिक्षक अमरेश प्रसाद का आरोप है कि देवेंद्र सिंह ने अपने गांव से दर्जनभर अज्ञात लोगों को बुलवाया और उन लोगों ने विद्यालय परिसर में ही उन पर झाड़ू और चप्पल से हमला किया. इस दौरान देवेंद्र सिंह खुद मौके से फरार हो गये. अमरेश प्रसाद ने इसे पूर्व विवाद से जोड़ते हुए कहा कि देवेंद्र सिंह लगातार उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे. वहीं देवेंद्र सिंह का कहना है कि अमरेश प्रसाद अक्सर हाजिरी लगाने के बाद विद्यालय से बाहर चले जाते थे, जिसकी विभागीय जांच भी हुई थी. इसी जांच को लेकर अमरेश प्रसाद उन्हें दोषी मानते हैं और बार-बार अभद्र भाषा का प्रयोग करते रहे हैं. दोनों के बीच लंबे समय से तनाव बना हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी बीइओ अरविंद कुमार सिंह श्रीपुर थाना पुलिस के साथ विद्यालय पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गयी है. दोषी शिक्षकों पर विभागीय नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल विद्यालय में शिक्षण कार्य बाधित है और छात्र सहमे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

