गोपालगंज. यूपी से शराब की खेप लेकर सीवान जा रही सेंट्रो कार को उत्पाद विभाग की टीम ने एकडेंगा चेकपोस्ट के पास जब्त कर लिया. साथ कार के चालक सीवान जिले के तरवारा थाना क्षेत्र के कनपुरा गांव के रहने वाले अभयनंद बैठा के पुत्र अजय कुमार रजक 25 वर्ष तथा तस्कर जामो बाजार थाना के हरिहरपुर के ओमप्रकाश यादव के पुत्र राहुल कुमार यादव 23 वर्ष को अरेस्ट कर लिया. सेंट्रो कार से पांच लाख से अधिक की ऑफिसर च्वाइस व्हिस्की जब्त की गयी. उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम रात में वाहनों की जांच कर रही थी. उसी दौरान सेंट्रो कार से शराब की खेप को सीवान के तरवारा लेकर जा रहे तस्करों को अरेस्ट किया गया. उनसे पूछताछ में कुछ इनपुट मिले हैं. इसपर कार्रवाई की जा रही है. ये लोग यूपी के बॉर्डर वाले इलाके से शराब की दुकान से शराब की खेप लेकर आ रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है