23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इ-रिक्शा से 65 लीटर शराब ले जा रहे दो तस्कर कुचायकोट में गिरफ्तार, उत्पाद विभाग ने भठवां मोड़ व बलथरी में की कार्रवाई

गोपालगंज. उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को शराब तस्करी के खिलाफ सघन अभियान चलाते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर कुल 65 लीटर देसी शराब जब्त की है.

गोपालगंज. उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को शराब तस्करी के खिलाफ सघन अभियान चलाते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर कुल 65 लीटर देसी शराब जब्त की है. इस दौरान दो इ-रिक्शा भी जब्त किये गये. पहली कार्रवाई कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवां मोड़ ओवरब्रिज के पास की गयी, जहां एक इ-रिक्शा से 62 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. मौके से मांझा थाना क्षेत्र के के निवासी जुलुम महतो को गिरफ्तार किया गया. वहीं, दूसरी कार्रवाई बलथरी चेकपोस्ट के पास की गयी, जहां डोडापुर गांव निवासी उमेश मिश्रा को तीन लीटर देसी शराब के साथ पकड़ा गया. यहां से भी एक इ-रिक्शा जब्त किया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत यह कार्रवाई की गयी. पूछताछ के बाद दोनों आरोपितों को बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel