विजयीपुर. विजयीपुर पुलिस ने शराब तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी से बाइक पर शराब लेकर आ रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी शनिवार को सीमावर्ती हाहा पुल के पास की गयी, जहां वाहन जांच के दौरान दोनों युवक भागने की कोशिश में बाइक से गिर पड़े और पुलिस ने मौके पर ही उन्हें दबोच लिया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के एएसआइ राजेश्वर सिंह वाहन जांच अभियान चला रहे थे, तभी नंदपुर की ओर से एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर वापस मुड़ने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और दोनों बाइक से गिर पड़े. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया. बाइक की जांच के दौरान एक प्लास्टिक झोला और एक बैग की तलाशी ली गयी, जिसमें कुल 213 बोतल बंटी-बबली देसी शराब बरामद हुई. पुलिस ने शराब के साथ बाइक को भी जब्त कर लिया. गिरफ्तार तस्करों में भोरे थाना क्षेत्र के दमकिया गांव के अनिल मिश्रा का पुत्र प्रियांशु मिश्रा तथा बासदेवा गांव के नागेंद्र शर्मा का पुत्र रोशन शर्मा शामिल हैं. पुलिस ने शराब एवं बाइक जब्त करते हुए गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों को रविवार को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है