भोरे. भोर थाना पुलिस ने सबेया गांव से दो शराब तस्करों को चोरी की बाइक और 43.4 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपितों में झानू उर्फ धर्मेंद्र गोंड एवं रमेश खटीक शामिल हैं. गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपितों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. धर्मेंद्र गोंड पर बिहार मद्य निषेध, एनडीपीएस, मोटरयान एवं भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कुल सात से अधिक मामले दर्ज हैं. वहीं रमेश खटीक पर भी वर्ष 2023 में मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने मौके से चोरी की बाइक और शराब की भारी खेप जब्त की है. भोरे क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे पर लगाम कसने की दिशा में इसे बड़ी सफलता मानी जा रही है.
वृंदावन तकिया में 17 बोतल शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार
उचकागांव. थाना क्षेत्र के वृंदावन तकिया टोला में पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी का झाड़ी में बोरे में रखकर छिपा कर रखी गयी 17 बोतल देसी शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान गांव के ललन पासी के रूप में की गयी है. मामले में प्राथमिकी करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित को सोमवार न्यायालय में भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

