भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के भदवही गांव में ट्रैक्टर साइड करने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें दो लोग घायल हो गये. दोनों पक्षों के दिये आवेदन के आधार पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहली प्राथमिकी बनकटा मल गांव निवासी अरविंद कुमार के द्वारा दर्ज करायी गयी है. इसमें आरोप लगाया गया है कि जयकेश यादव और अवधेश यादव ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे. अभी दरवाजे पर लगा दूसरा ट्रैक्टर हटा ही रहा था कि उन्होंने नल का पाइप तोड़ दिया. साइड करने के लिए कहने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया. वहीं दूसरी प्राथमिकी भदवही गांव निवासी जयकेश यादव ने दर्ज करायी है. इसमें आरोप लगाया है कि मैं अपना ट्रैक्टर लेकर महारदेउर से भदवही जा रहा था. इसी बीच रास्ते में अरविंद प्रसाद, कमलेश प्रसाद और कुछ अज्ञात लोग ट्रैक्टर रास्ते पर खड़ा किये थे. हटाने के लिए कहने पर मुझे मार पीटकर जख्मी कर दिया. मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन करने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

