गोपालगंज. गोपालगंज और सीवान जिलों में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें तुरंत डायल 112 पुलिस की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पहला मामला सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र का है. यहां पड़वा मठिया निवासी कैलाश भारती के पुत्र संतोष भारती सड़क पार कर रहे थे कि अचानक तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. परिजनों के अनुसार बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे हादसा हुआ. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है. दूसरी घटना जादोपुर बाइपास की है. यहां कुचायकोट थाना के बूढ़ी दलेया गांव के निवासी राजदेव यादव साइकिल से जा रहे थे कि अचानक एक तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गये. हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर मौजूद लोगों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने तत्काल पहुंचकर घायल बुजुर्ग को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों ही मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

