गोपालगंज. जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के लुहसी गांव में मंगलवार की सुबह मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. मामूली कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी, रॉड और बांस से हमला कर दिया, जिससे एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में तूफानी यादव, विनोद यादव, मिथिला यादव, श्रीकांति देवी और आंसू कुमारी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि सभी लोग अपने मकान का निर्माण कार्य करा रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने पुरानी रंजिश में विवाद शुरू कर दिया और देखते ही देखते बात मारपीट में बदल गयी. घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. डाॅक्टर के अनुसार तूफानी यादव और विनोद यादव के सिर और चेहरा पर गंभीर चोटें आयी हैं. सूचना मिलते ही उचकागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

