फुलवरिया. फुलवरिया थाना क्षेत्र के कोयला देवा गांव में अवैध संबंध के विरोध और दहेज विवाद को लेकर मंगलवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. लाठी-डंडे और चाकू से हुए हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें हथुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. कुल 10 लोगों को आरोपित किया गया है. पहली प्राथमिकी नीलू पांडेय ने दर्ज करायी है. उनके अनुसार तीन दिसंबर को वह चचेरे भाई सौरभ तिवारी के घर पहुंचीं, जहां उन्होंने सौरभ की पत्नी को एक अज्ञात युवक के साथ देख लिया. विरोध करने पर युवक उन्हें धक्का देकर भाग निकला. आरोप है कि इसके बाद गंगा कुमारी ने अपने भाई, सीवान जिले के सहायक लेखपाल अमर उपाध्याय को बुलाया. अमर ने नीलू के साथ दुर्व्यवहार करते हुए चाकू से सिर पर वार कर दिया. नीलू ने यह भी आरोप लगाया कि गंगा कुमारी और उसके परिजन सौरभ की हत्या कर उसकी सरकारी नौकरी अपने कब्जे में करने की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने गंगा के साथ-साथ उसके पिता दिनेश तिवारी और भाई धीरज तिवारी को भी षड्यंत्र में शामिल बताया है. वहीं दूसरी ओर, सौरभ तिवारी की पत्नी गंगा कुमारी ने अपने पति और उसके परिजनों पर मारपीट व दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दहेज के मामले में पहले से मामला दर्ज है और जमानत पर छूटने के बाद भी उत्पीड़न जारी रहा. गंगा का आरोप है कि तीन दिसंबर को नीलू, आदित्य नारायण पांडेय, लक्ष्मी पांडेय सहित अन्य लोग चरपहिया वाहन के लिए दहेज की मांग को लेकर उनके घर पहुंचे और विरोध करने पर चाकू से उनके हाथ पर वार कर दिया. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

