19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीवार को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 11 के खिलाफ प्राथमिकी हुई दर्ज

भोरे. रकबा गांव में बुधवार को दीवार बनाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे चले, जिसमें तीन लोग जख्मी हो गये.

भोरे. रकबा गांव में बुधवार को दीवार बनाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे चले, जिसमें तीन लोग जख्मी हो गये. घटना की सूचना पर भोरे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया. गांव के उपेंद्र भगत ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि वह अपनी जमीन पर दीवार खड़ी कर रहे थे. इसी दौरान रोहित कुमार, प्रकाश कुमार, दिलीप कुमार, लालू कुमार और मुन्नी देवी समेत 10 लोग पहुंच गये और मारपीट शुरू कर दी. इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इधर, विपरीत पक्ष की ओर से भी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसमें कहा गया है कि दीवार निर्माण को लेकर हुए विवाद के दौरान उपेंद्र सिंह, नरेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, नंदलाल सिंह, अवधेश सिंह, दिलीप सिंह और मुन्ना सिंह ने मारपीट की और इसी क्रम में सोने का मंगलसूत्र भी छीन लिया. भोरे थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस का कहना है कि मामले की तहकीकात के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel