गोपालगंज. दीपली की रात पटाखा बजाने को लेकर शहर में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. यह देखते ही देखते मारपीट में बदल गया. इस घटना में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गये. मामला बंजारी चौक के समीप का है. जानकारी के अनुसार बंजारी चौक के निवासी विजय कुमार और उनके पड़ोसी बसंत कुमार के बीच बच्चों के पटाखा जलाने को लेकर विवाद हो गया. बसंत कुमार ने बताया कि पड़ोसी के बच्चे पटाखा जलाकर उनके घर की छत पर फेंक रहे थे. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गयी, जो बाद में मारपीट में बदल गयी. विवाद के दौरान बीच-बचाव करने गयी एक महिला भी घायल हो गयी. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए नगर थाना भेजा गया. स्थानीय पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन प्राप्त कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

