गोपालगंज. उचकागांव थाना क्षेत्र के नवादा परसौनी गांव में शनिवार सुबह संपत्ति विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच हुई मारपीट में एक महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने एक महिला की स्थिति को गंभीर बताया है. जानकारी के अनुसार, गांव निवासी ब्रजेश महतो और उनके बड़े भाई सुरेश महतो के बीच खेत की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. शनिवार की सुबह ब्रजेश महतो ने खेत में अपने हिस्से की मांग की, जिससे विवाद ने तूल पकड़ लिया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी. आरोप है कि इस दौरान सुरेश महतो और उनके परिजनों द्वारा लाठी, डंडा और रॉड से हमला किये जाने से ब्रजेश महतो, उनकी पत्नी सोनी देवी, मां सीता देवी और परिजन नेहा देवी गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, दूसरे पक्ष से सुरेश महतो भी चोटिल हुए हैं. ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला शांत कराया गया. सभी घायलों को इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल और फिर सदर अस्पताल भेजा गया. डॉक्टरों ने सोनी देवी की हालत चिंताजनक बतायी है. उचकागांव थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पीड़ित पक्ष के आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है