मांझा. थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप पुलिस ने वाहन जांच कर रही थी. इसी बीच पुलिस को देख एक टेंपो पर सवार दो लोग टेंपो को घुमाकर भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने दौड़ कर टेंपो सहित दोनों लोगों को पकड़ लिया. तलाशी की दौरान टेंपो के अंदर से सात पेटी बबली बंटी शराब बरामद की. इसके बाद पुलिस ने टेंपो जब्त कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के अहिरौली दान गांव के रजनीश सिंह तथा पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के हरसिद्धि गांव तथा वर्तमान में कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा के छोटेलाल सहनी हैं. पुलिस ने दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय में पेश कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है