विजयीपुर. मंगलवार की अहले सुबह घने कोहरे के कारण विजयीपुर-भोरे मुख्य मार्ग पर एक ट्रक एवं गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक के दाहिने हिस्से का अगला भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं ट्रैक्टर भी पूरी तरह टूट गया. हालांकि गन्ना लदी ट्रॉली सड़क किनारे पलटने से बच गयी. दुर्घटना में दोनों वाहनों के चालक बाल-बाल बच गये. ट्रक चालक ताज मोहम्मद के दाहिने हाथ और सिर में हल्की चोट आयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सरूपाई गांव का गन्ना लदा ट्रैक्टर प्रतापपुर शुगर मिल की ओर जा रहा था. इसी दौरान कटेया थाना क्षेत्र के इजराबरी गांव से भोरे की ओर जा रहा खाली ट्रक मिश्र बंधौरा चौराहा से पश्चिम स्थित पीपल के पेड़ के पास भिड़ गया. आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को सहायता प्रदान की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर थाने ले आयी. थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी. सड़क हादसे का मुख्य कारण घना कोहरा माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

