8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

50 से अधिक गांवों के लिए आवागमन, व्यापार व विकास को मिलेगी नयी गति, बथुआ बाजार-श्यामपुर बाजार सड़क के चौड़ीकरण को मिली मंजूरी

उचकागांव. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बहुप्रतीक्षित बथुआ बाजार-श्यामपुर बाजार सड़क के चौड़ीकरण की योजना को आखिरकार राज्य सरकार की मंजूरी मिल गयी है.

उचकागांव. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बहुप्रतीक्षित बथुआ बाजार-श्यामपुर बाजार सड़क के चौड़ीकरण की योजना को आखिरकार राज्य सरकार की मंजूरी मिल गयी है. मुख्यमंत्री संपर्क पथ योजना के तहत इस महत्वपूर्ण सड़क को 18 फुट चौड़ा किया जायेगा. सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. वर्षों से लंबित इस मांग के पूरा होने से हजारों ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है. बथुआ बाजार-श्यामपुर बाजार सड़क केवल उचकागांव ही नहीं, बल्कि फुलवरिया और पंचदेवरी प्रखंड समेत आसपास के 50 से अधिक गांवों के लिए जीवन रेखा मानी जाती है. वर्तमान में सड़क काफी संकरी है, जिससे आये दिन जाम और दुर्घटनाओं की स्थिति बनी रहती है. खासकर सुबह और शाम के समय वाहनों की भीड़ से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है.

बरसात में हालात हो जाते हैं बदतर

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार बरसात के मौसम में सड़क की स्थिति और भी खराब हो जाती है. जलजमाव और कीचड़ के कारण दोपहिया और चारपहिया वाहनों का चलना मुश्किल हो जाता है. कई बार एंबुलेंस और अन्य आपात सेवाओं को भी समय पर निकलने में दिक्कत होती है. सड़क के 18 फुट चौड़ा होने के बाद वाहनों की आवाजाही कहीं अधिक सुगम और सुरक्षित हो जायेगी. दुर्घटनाओं में कमी आने की संभावना है और लोगों का यात्रा समय भी घटेगा. जिला मुख्यालय तक पहुंचना आसान होगा, जिससे आमजन को राहत मिलेगी.

आपात सेवाओं को मिलेगा बड़ा लाभ

सड़क चौड़ीकरण से एंबुलेंस, स्कूली वाहन, बस और अन्य आवश्यक सेवाओं को बड़ा लाभ मिलेगा. आपात स्थिति में मरीजों को अस्पताल पहुंचाना पहले की तुलना में कहीं आसान और तेज होगा. इससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता भी अप्रत्यक्ष रूप से बेहतर होगी.

निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की संभावना

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार सड़क चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र ही शुरू किया जायेगा. निर्माण के दौरान गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा ताकि सड़क लंबे समय तक टिकाऊ बनी रहे. ग्रामीणों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे जनहित में एक बड़ा और दूरदर्शी कदम बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel