गोपालगंज. बिजली विभाग की ओर से शहर के अरार मोड़ पर स्थित ग्रिड में पैनल मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है. इसको लेकर पिछले तीन दिनों से अलग-अलग पावर सब स्टेशन की पावर सप्लाइ रोक कर उस फेज का मेंटेनेंस किया जा रहा है. शनिवार को मेंटेनेंस का अंतिम दिन है. इस दिन शहर के हजियापुर पावर सब स्टेशन को पावर सप्लाइ नहीं मिलेगी, जिसके चलते शहर के कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी. इसको लेकर बिजली विभाग के गोपालगंज सब-डिवीजन की ओर से सूचना जारी की गयी है. विद्युत कार्यपालक अभियंता मो. इकबाल अंजुम ने बताया कि हजियापुर पावर सब स्टेशन को सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बिजली की सप्लाइ नहीं मिलेगी, जिसके कारण इस पीएसएस से जुड़े सभी फीडरों में आपूर्ति बाधित रहेगी. उन्होंने बताया कि मेंटेनेंस का काम पूरा होते ही आपूर्ति को सुचारु कर दिया जायेगा. उन्होंने शहरवासियों से पावर कट के शेड्यूल के अनुसार अपने कार्य निबटाने की अपील की है. बता दें कि इससे पूर्व दो जुलाई को थावे तथा बरौली में आपूर्ति बाधित रही थी. तीन जुलाई को झझवा तथा अरार पावर सब स्टेशन की सप्लाइ नहीं दी गयी थी. चार जुलाई को कुचायकोट तथा मांझा में बिजली आपूर्ति नहीं हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है