उचकागांव. थाना क्षेत्र के मनबोध परसौनी गांव में कुछ लोगों ने एक महिला द्वारा जमीन रजिस्ट्री के नाम पर रुपये देकर जमीन पर बनायी गयी झोंपड़ी को उजाड़ने लगे. इसका विरोध करने पर आरोपितों ने महिला रीना देवी, उनके पति भरत प्रसाद और उनकी बेटी की लाठी-डंडे से पीट कर बुरी तरीके से घायल कर दिया. आरोपितों ने झोंपड़ी को उजाड़ने के बाद उसमें रखे सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं झोंपड़ी में आग लगा दी. घटना 23 दिसंबर के दिन की है. बताया जाता है कि महिला रीना देवी ने अपने गांव के नथुनी साह को जमीन रजिस्ट्री करने के नाम पर रुपये देकर उस जमीन पर अपनी झोंपड़ी बनायी थी. मामले में घायल महिला रीना देवी के आवेदन पर गांव के मुसाफिर प्रसाद, उनके बेटा बबलू प्रसाद, संजय कुमार और पत्नी गीता देवी सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी करायी गयी है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

