गोपालगंज. थावे थाना क्षेत्र के गवंदरी गांव के समीप गुरुवार को एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे टेंपो चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में तरवारा के जीवी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के निवासी राजेंद्र साह की पत्नी पाना देवी, अहिल्या देवी पति बबन साह, और टेंपो चालक बड़हरिया के छोटका टोला माधोपुर के निवासी जितेंद्र कुमार साह के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि टेंपो चालक जितेंद्र कुमार सिवान से गोपालगंज की ओर सवारियों को लेकर जा रहा था. इसी दौरान गवंदरी गांव के पास अचानक सामने आये एक पशु को बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण टेंपो सड़क किनारे पलट गया. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल भेजा. हादसे के बाद टेंपो क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना मिलते ही थावे थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. डाॅक्टर ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

