फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से दो दिन पूर्व लापता हुई एक ही परिवार की तीन नाबालिग लड़कियां गुरुवार को सकुशल अपने घर लौट आयीं. घटना के बाद परिजनों ने श्रीपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी थीं, इसके आधार पर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी थी. थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत होता है. घर में किसी बात को लेकर तीनों बहनों को डांट-फटकार लगायी गयी थी, जिससे आहत होकर वे बिना किसी को बताये घर छोड़ कर चली गयी थीं. परिजनों द्वारा लगातार खोजबीन जारी थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया था. गुरुवार सुबह अचानक तीनों लड़कियां घर लौट आयीं. पुलिस ने उनके स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति की जांच की, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि वे पूरी तरह सुरक्षित और सकुशल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों लड़कियों से आवश्यक पूछताछ की गयी और इस मामले को पारिवारिक विवाद मानते हुए परिजनों को बच्चों के साथ संवाद बनाये रखने की सलाह दी गयी है. साथ ही यह भी कहा गया कि ऐसी स्थिति की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सतर्कता बरती जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है