कटेया. कटेया थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसते हुए पुलिस ने रविवार की शाम वाहन जांच के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया. कार्रवाई जमुनहा हाइ स्कूल के समीप की गयी, जहां पुलिस पदाधिकारी रामचंद्र तिवारी पुलिस बल के साथ गश्त पर थे. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक पर दो युवक झोले में छिपाकर अवैध शराब लेकर जमुनहा बाजार की ओर जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन जांच शुरू कर दी. कुछ ही देर बाद संदिग्ध बाइक सवार दिखाई दिये. रोककर तलाशी लेने पर झोले से 200 एमएल के दो पाउच देसी शराब और 750 एमएल की पांच बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. बाइक और शराब को पुलिस ने तुरंत जब्त कर लिया. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि जमुनहा बाजार में एक व्यक्ति अपनी कमर में छिपाकर शराब बेच रहा है. टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और तलाशी में उसके पास से 200 एमएल की पांच पाउच देसी शराब बरामद की. पुलिस ने दोनों स्थानों से कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के लाछपुर निवासी गोल्डेन ओझा और रवि कुमार ओझा तथा जमुनहा बाजार निवासी राजेश सिंह के रूप में की गयी है. पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

