गोपालगंज. उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करी के दौरान कुचायकोट थाना क्षेत्र में रेलवे ढाले के पास छापेमारी के क्रम में टीम ने दो शराब तस्करों को दबोच लिया. वे शरीर पर सेलो टेप से शराब की बोतलें चिपकाकर तस्करी कर रहे थे. गिरफ्तार किये गये तस्करों की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के मितवा गांव निवासी जलालुद्दीन अंसारी एवं उसके साथी बिंदेश्वर माली के रूप में की गयी है. दोनों तस्कर बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद चतुराई से शराब पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे. उत्पाद विभाग की टीम द्वारा जांच के दौरान संदिग्ध गतिविधि देखकर दोनों को रोका गया. तलाशी लेने पर उनके शरीर पर सेलो टेप की सहायता से कई बोतलें चिपकी हुई पायी गयीं. दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर शराब जब्त की गयी. वहीं दूसरी ओर, कुचायकोट थाना पुलिस ने रेलवे ढाला के समीप विशम्भरपुर कोठी निवासी शेषनाथ को चार लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक साइकिल भी जब्त की गयी. गिरफ्तार चार आरोपितों को मध्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

