गोपालगंज. मई के दूसरे पखवारे में मौसम ने ऐसा रंग बदला है कि गर्मी का असर ही कम हो गया है. बुधवार को भी बूंदाबांदी के बीच अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस तक ही पहुंचा, जो सामान्य के करीब रहा. मौसम विभाग ने अगले मंगलवार तक मौसम ऐसा ही बने रहने के आसार जताये हैं. हल्की बरसात, 40 किमी की रफ्तार से झोंकदार हवा, हल्की से मध्यम बारिश की आशंका भी है. इस दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. राजस्थान की तरफ से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर दक्षिण हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार होते हुए बंगाल की खाड़ी तक है. इस वजह से पूरे उत्तर बिहार में तीन दिन से बादलों की आवाजाही बनी हुई है. बुधवार को सुबह ही बादलों की वजह से धूप मंद पड़ गयी थी. दिन के करीब 10.10 बजे बादल इतने घने हो गये थे कि शाम जैसा एहसास होने लगा था. इस दौरान छतों से लेकर हाइवे के किनारे तक लोग फोटो व सेल्फी लेने लगे थे. ऐसा लगा कि घनघोर बारिश होगी. हालांकि, हवा के दबाव में जल्द ही बादल छंट गये. इसके बाद पूरे दिन हल्की धूप ही खिली. बादलों की आवाजाही के बीच शहर के अलग-अलग हिस्सों में बूंदाबांदी भी हुई, जिससे गर्मी से राहत मिली. मौसम विज्ञानी डाॅ एसएन पांडेय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2.5 डिग्री पारा गिरकर बुधवार को अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य के करीब रहा. वहीं न्यूनतम तापमान भी 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य रहा. बीते 24 घंटे में 3.7 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गयी. आर्द्रता 49% पर पहुंच गयी, तो सामान्य तौर पर पुरवा हवा 18.6 किमी की रफ्तार से चली.
अगले पांच दिनों तक मौसम खुशगवार बना रहेगा
मौसम विज्ञानी एसएन पांडेय के अनुसार पुरवा हवा के लगातार झकझोरने के कारण निम्न वायु दाब क्षेत्र बना हुआ है. चूंकि यह वायुमंडलीय परिस्थितियां अभी बनी हुई हैं. इस दौरान हल्की बूंदाबांदी, बादल छाये रहने, 40-50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि की संभावना है. इसके अलावा इस दौरान तेज गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

