गोपालगंज. शहर के व्यस्ततम मार्ग आंबेडकर चौक से लेकर घोष मोड़ तक शुक्रवार को दिन में 11:30 बजे आधे घंटे तक भीषण जाम लगा रहा. सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं, जिससे आम राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. स्कूली बच्चे, ऑफिस जाने वाले कर्मचारी और मरीजों को ले जा रहे वाहन घंटों फंसे रहे, जबकि ट्रैफिक पुलिस मौके से नदारद रही. स्थानीय लोगों के अनुसार, जाम का कारण मुख्य रूप से सड़क पर अतिक्रमण और अव्यवस्थित तरीके से खड़े वाहनों को बताया जा रहा है. कुछ जगहों पर इ-रिक्शा और ऑटो चालकों ने मनमाने ढंग से गाड़ियां खड़ी कर रखी थीं, जिससे दोनों ओर से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. राहगीरों ने बताया कि इस मार्ग पर जाम लगना आम बात हो गयी है, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं है. ट्रैफिक पुलिस की अनुपस्थिति में लोग अपनी मर्जी से वाहन चला रहे हैं, जिससे स्थिति और बिगड़ जाती है. करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से जाम हटाया गया. शहरवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि आंबेडकर चौक से घोष मोड़ तक ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाये और पुलिस की नियमित तैनाती सुनिश्चित की जाये, ताकि लोगों को जाम की समस्या से राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

