फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड के मीरगंज- भोरे मुख्य पथ से सटे मिश्र बतरहां बाजार में रविवार को भारी जाम के कारण आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाजार क्षेत्र में बेतरतीब ढंग से लगने वाली दुकानों और ठेले वालों की वजह से स्थिति विकट हो गयी. सड़क के दोनों किनारों पर सब्जी विक्रेताओं द्वारा जगह घेरे जाने से वाहन चालकों के लिए निकलना मुश्किल हो गया. इससे बाजार के मुख्य मार्ग पर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया. रविवार को साप्ताहिक बाजार की वजह से बाजार में भीड़ अधिक थी. घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहने के बावजूद न तो किसी पुलिसकर्मी की तैनाती दिखी और न ही प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था की गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाजार में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए कोई स्थायी उपाय नहीं किया गया है. सड़क संकरी होने के बावजूद प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कोई पहल नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है