विजयीपुर. भाकपा माले का आठवां प्रखंड सम्मेलन शनिवार को विजयीपुर प्रखंड के कैथवलिया ब्रह्मस्थान पर आयोजित किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने की. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब राज्य में बदलाव की लड़ाई के लिए एकजुट होने की जरूरत है. बिहार की कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है और प्रशासन बेकाबू है. उन्होंने कहा कि मोदी और भाजपा बिहार में सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भाकपा माले इसका पुरजोर विरोध करेगी. उन्होंने जानकारी दी कि 18 से 27 जून तक पार्टी द्वारा एक जनयात्रा निकाली जायेगी, जो दुरौंधा, दरौली, जिरादेई, भोरे, गोपालगंज होते हुए पश्चिम चंपारण तक जायेगी. इस यात्रा के माध्यम से जनता को गोलबंद कर नीतीश सरकार को हटाकर इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का लक्ष्य है. सम्मेलन के अंत में 11 सदस्यीय नयी प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से राजेश यादव को पुनः प्रखंड सचिव चुना गया. अन्य सदस्यों में जितेंद्र पासवान, प्रद्युम्न पासवान, रामावती देवी, सीता देवी, सरोज देवी, सुनीता देवी समेत अन्य शामिल किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

