gopalganj news : गोपालगंज. शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह व समझौते के आधार पर 1525 मामलों का निष्पादन किया गया.
लोक अदालत के दौरान हर तरह के वाद का निष्पादन किया गया. इसको लेकर कुल 16 पीठ का गठन कर न्यायिक पदाधिकारियों से लेकर पैनल अधिवक्ता व कर्मियों तक की तैनाती की गयी थी. राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश कैलाश जोशी, सीजेएम आनंद त्रिपाठी, जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव अनूप उपाध्याय के अलावा जिला विधिज्ञ संघ के उपाध्यक्ष उदय मिश्रा और महासचिव मनोज कुमार मिश्र, डीएसपी विजय कुमार मिश्र अन्य न्यायिक पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.इस दौरान प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आपसी समझौते के आधार पर अधिक से अधिक वाद का निपटारा करने की अपील उपस्थित लोगों से की. उन्होंने कहा कि लोक अदालत का उद्देश्य लोगों को सस्ता और सुलभ न्याय तुरंत दिलवाना है. लोक अदालत अपने उद्देश्यों में तभी सफल होगा, जब समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों का सहयोग मिले. समारोह के बाद गठित किए गए पीठ के माध्यम से लंबित वाद के निष्पादन की कार्रवाई शुरू की गयी. समारोह के बाद गठित किये गये पीठ के माध्यम से लंबित वाद के निष्पादन की कार्रवाई शुरू की गयी. पूरे दिन चले इस लोक अदालत के दौरान सबसे अधिक सुलहनीय आपराधिक मामलों का निबटारा किया गया. लोक अदालत को लेकर पीठ में अपर जिला जज स्तर के पदाधिकारियों के अलावा सबजज व न्यायिक पदाधिकारियों की भी तैनाती की गयी थी. उद्घाटन समारोह में तमाम न्यायिक पदाधिकारी, बैंकों के कर्मी, अधिवक्ता व सैकड़ों की संख्या में पक्षकार मौजूद रहे. लोक अदालत में निष्पादित किये गये आपराधिक मामलों में 10 साल से अधिक पुराने वाद की संख्या 18 रही.
रोड छिनतई के 10 वर्ष पुराने कांड में हुआ समझौता
रोड छिनतई की 10 वर्ष पुराने केस में राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों पक्ष आपस में मिलकर समझौता कर लिया. यह समझौता बचाव पक्ष के अधिवक्ता वेद प्रकाश तिवारी के पहल पर दोनों पक्षों के लोग समझौता को तैयार हो गये. मामले की सुनवाई न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी उजमा कमर की पीठ में मामले का समझौता आपसी भाईचारे के बीच खत्म हो गया. मामला कुचायकोट थाना के बेलबनवां हनुमान मंदिर का था. बेलबनवां गांव के सोच कुमार बेकरी की दुकान के लिए सामान लेने सासामुसा जा रहा था. रास्ते में उसी गांव के चंद्र प्रसाद, संतोष कुमार कुशवाहा, बिक्रमपुर के अनिल पांडेय, चौराव के शिवजी प्रसाद ने मारकर 15 हजार छिन लिया था.
591 आपराधिक मामलों का हुआ निष्पादन
लोक अदालत में 3211 आपराधिक सुलहनीय वाद दर्ज किये गये थे. इनमें से 591 का आपसी सुलह समझौते के आधार पर निष्पादन हुआ. इन मामलों का निष्पादन करते हुए 5 लाख 69 हजार 500 रुपये का सेटलमेंट भी हुआ.
बैंक से जुड़े 16503 मामलों में से 871 का हुआ निष्पादन
राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक से जुड़े कुल 16503 मामले लिये गये थे. इनमें से 871 मामलों का आपसी सुलह व समझौते के आधार पर निष्पादन किया गया. इसमें 3 करोड़ 49 लाख 69 हजार 818 रुपये की राशि पर सेटलमेंट हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

