13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बढ़ती ठंड से बीमारों की संख्या हुई दोगुनी, डॉक्टरों ने की सावधान रहने की अपील

गोपालगंज. तेज ठंड और कोहरे के चलते जिले में बुजुर्गों और बच्चों की सेहत पर गंभीर असर पड़ने लगा है.

गोपालगंज. तेज ठंड और कोहरे के चलते जिले में बुजुर्गों और बच्चों की सेहत पर गंभीर असर पड़ने लगा है. पिछले एक सप्ताह से सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ठंड से प्रभावित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार प्रतिदिन बड़ी संख्या में बुजुर्ग और छोटे बच्चे सर्दी खांसी, बुखार, सांस लेने में दिक्कत और निमोनिया के लक्षणों के साथ भर्ती कराये जा रहे हैं. कई मरीजों की हालत गंभीर होने पर उन्हें तुरंत ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. अस्पताल में तैनात चिकित्सा टीम का कहना है कि तापमान में अचानक गिरावट के कारण ग्रामीण इलाकों में बीमारियों का खतरा और बढ़ गया है. वहीं चिकित्सकों ने चेतावनी दी है कि ठंड का मौसम कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है. बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार मरीजों को इस मौसम में विशेष सावधानी की जरूरत है.

क्या कहते हैं मरीज

थावे प्रखंड के रामविलास साह ने बताया कि गांव में ठंड बहुत तेज है. सुबह-शाम बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. बच्चों में खांसी-बुखार बढ़ रहा है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भीड़ होने से उन्हें सदर अस्पताल आना पड़ा. जबकि शहर के स्टेशन रोड निवासी रीना देवी ने कहा कि ठंड बढ़ते ही बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ रही है. दवाइयों का असर कम हो रहा है और लगातार खांसी-बुखार बना हुआ है. मजबूरन उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराना पड़ा. वही थावे की कौशिल्या देवी ने बताया कि ठंड बढ़ने के साथ पेट दर्द और सांस फूलने की समस्या तेज हो गयी है. घर पर दवा लेने के बाद भी राहत नहीं मिली. तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें तुरंत सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. सिधवलिया की मालती देवी ने कहा कि कड़ाके की ठंड में सीने में दर्द और सांस लेने में परेशानी बढ़ गयी है. ग्रामीण डॉक्टर से इलाज करवाया, लेकिन सुधार नहीं हुआ. हालत खराब होने पर उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां उपचार शुरू किया गया. वहीं, इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ अविनाश पांडेय ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में इमरजेंसी वार्ड में आने वाले मरीजों की संख्या दोगुनी तक बढ़ गयी है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर लोग ठंड के प्रति लापरवाह हो रहे हैं, जिसके कारण बच्चों में निमोनिया और बुजुर्गों में सांस संबंधी दिक्कतें बढ़ रही हैं. ठंड से बचाव के नियमों का पालन न करने पर स्थिति और गंभीर हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel