गोपालगंज. सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर बाजार से एक किशोर के बीते मंगलवार को अपनी दुकान से अचानक कहीं लापता हो गया. लापता किशोर सिधवलिया थाने के सलेमपुर बाजार गांव के निवासी रबिन्द्र प्रसाद का पुत्र रवि कुमार बताया गया है. आवेदन में बताया गया है कि बीते मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे रवि कुमार अपने पिता की दुकान से निकला था, लेकिन इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा. काफी देर तक जब किशोर का कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने आसपास के इलाकों में खोजबीन शुरू की. रिश्तेदारों और परिचितों के यहां भी पूछताछ की गयी, लेकिन कहीं से भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी. इसके बाद लापता किशोर के पिता रबिन्द्र प्रसाद ने सिधवलिया थाने में आवेदन देकर अपने पुत्र के लापता होने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने बताया कि लापता किशोर की तलाश के लिए सभी संभावित बिंदुओं पर जांच की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही किशोर को सकुशल बरामद कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

