गोपालगंज. उचकागांव थाने में दर्ज हत्या के एक मामले में पिछले चार दिनों से फरार चल रहे आरोपित के खिलाफ पुलिस ने बुधवार को कोर्ट के आदेश पर उचकागांव थाना पुलिस ने नगर थाने की टीम के साथ मिलकर आरोपित के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. आरोपित नगर थाना क्षेत्र के जंगलिया मुहल्ले का निवासी बताया जा रहा है. पुलिस टीम सुबह से ही सुरक्षा के साथ आरोपित के घर पहुंची और कोर्ट के आदेश के अनुपालन में घर का सामान सूचीबद्ध कर कुर्क कर लिया गया. कार्रवाई के दौरान मुहल्ले में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गये. पुलिस ने आसपास सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी थी, ताकि किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो. उचकागांव थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि आरोपित हत्या के गंभीर मामले में नामजद है और फरार रहने के कारण उसके खिलाफ कुर्की-जब्ती का आदेश जारी किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

