बैकुंठपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के कतालपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय कतालपुर उर्दू में सोमवार को प्रधानाध्यापक और रसोइयों के बीच हुए विवाद एवं मारपीट की घटना ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में मंगलवार को दोनों पक्षों द्वारा थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पहली प्राथमिकी प्रधानाध्यापक वसी अख्तर ने दर्ज करायी है. इसमें विद्यालय की सभी चार रसोइयों सहित एक अन्य व्यक्ति को नामजद किया गया है. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि हाजिरी काटने को लेकर रसोइयों ने प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट की. इस दौरान उनका मोबाइल और चश्मा तोड़ दिया गया तथा जेब में रखे 10 हजार रुपये छीन लिये गये. घटना के बाद प्रधानाध्यापक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर किया गया. उधर, दूसरी तरफ से रसोइया मंजू देवी, रीमा देवी, जमीला खातून और फरीदा खातून ने भी प्रधानाध्यापक पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उनके अनुसार विद्यालय में अनियमितता एवं चावल की चोरी का विरोध करना प्रधानाध्यापक को नागवार गुजरा, जिसके बाद उन्हें डराया-धमकाया गया. रसोइयों का आरोप है कि प्रधानाध्यापक समय-असमय विद्यालय में अकेले आने का दबाव डालते हैं तथा विरोध करने पर उन पर गलत आरोप लगाते हैं. थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान ने बताया कि घटना में दोनों पक्षों से काउंटर केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और सत्यता के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

