गोपालगंज. जिले में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव आया है, आसमान में काले-काले बादलों की आवाजाही बनी हुई है. धूप-छांव के खेल में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं. तापमान भले ही 34.5 डिग्री रहा, लेकिन गर्मी 38 डिग्री वाला अहसास हुआ. उमस के कारण लोग बेहाल दिखे. लोगों में बेचैनी दिख रहा है. धूप आते ही लोग व्याकुल हो जा रहे थे. बादल थोड़ी देर के लिए राहत देते रहे. पंखा के बंद होते ही लोग पसीने से भीग जा रहे थे. पंखा, कूलर व एसी से लोगों को राहत मिली. मौसम के मिजाज को विज्ञानी भी नहीं समझ नहीं पा रहे थे. काले- काले बादलों के बीच कई बार ऐसा लगा कि बारिश होगी. लेकिन कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी होकर रह गयी. धूप- छांव के बीच लोग वायरल फीवर के शिकार हो रहे हैं. सर्दी, जुकाम, नजला, बुखार की चपेट में लोग आ रहे हैं. ऐसे में लोग मौसम को लेकर परेशान हैं.
आर्द्रता के बढ़ने से सता रही उमस
गोपालगंज में सुबह से ही पुरवा हवा और बादलों से तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस गिर गया. अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री और न्यूनतम 26.4 डिग्री दर्ज किया गया. आर्द्रता 59% तो पुरवा हवा 14.5 किमी के रफ्तार से चलती रही. इससे धूप बहुत देर तक नहीं टिक पा रही.
सप्ताह भर ऐसे ही मौसम के बने रहने के आसार
मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय के अनुसार, पूरे सप्ताह ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. धूप-छांव की स्थिति बनी हुई है, जो अगले सप्ताह तक जारी रहने की संभावना बन रही है. इस दौरान 26 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान के रहने के आसार हैं. 19 मई से पूरे उत्तर बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है. हालांकि, कुछ इलाके में बारिश भी हुई. शहर में कई जगह नालियां चोक होने से स्थिति और बिगड़ गयी. लोग परेशान होते नजर आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है