गोपालगंज. डीएम प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में जिलास्तरीय अनुकंपा चयन समिति ( जिला आपूर्ति विभाग ) की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के माध्यम से डीएम के निर्देश पर सभी आवेदनों का विभाग के निर्देशों के आलोक में सभी बिंदुओं पर गहन जांच करते हुए दो आवेदनों पर पूरी तरह संतुष्ट होने पर चयन की स्वीकृति दी गयी. वहीं एक आवेदन पर अभ्यर्थी से दो दिनों के अंदर अपने सभी साक्ष्यों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये. साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करने की दशा में उनके आवेदन को निरस्त कर दिया जायेगा. वहीं एक आवेदन में नाम संबंधी त्रुटि पाये जाने पर एफिडेविट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. वहीं तीसरे मामले में मैट्रिक सर्टिफिकेट का सत्यापन करने का निर्देश बोर्ड के माध्यम से करने का निर्देश दिया गया. संबंधित बैठक में एसडीओ अनिल कुमार , हथुआ एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी कैसर जमाल, डीसीओ गेन्धारी पासवान, जिला कल्याण पदाधिकारी रविंद्र कुमार दास मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

