16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बदलते मौसम में बढ़ीं बीमारियां, अस्पताल में उमड़ रहे हैं मरीज

मांझा. मौसम में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है.

मांझा. मौसम में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है. तापमान में अचानक गिरावट के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांझा में मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गयी है. ओपीडी में प्रतिदिन 100 से 150 मरीज परामर्श के लिए पहुंच रहे हैं, जिनमें अधिकतर सर्दी, खांसी, जुकाम और वायरल बुखार से पीड़ित हैं. डॉक्टरों के अनुसार, मौसमी बीमारियों की चपेट में बच्चों की संख्या सबसे अधिक है. छोटे बच्चे सर्दी, खांसी, गले में खराश, जकड़न और तेज बुखार जैसी समस्याओं से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. डॉक्टरों ने बताया कि बदलते मौसम में अगर सावधानी बरती जाये, तो इन बीमारियों से बचा जा सकता है. चिकित्सकों ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने, सुबह-शाम की ठंड से बचने, गुनगुना पानी पीने और ताजा एवं पौष्टिक भोजन करने की सलाह दी है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अशरफ अली ने कहा कि दिन में मौसम गर्म रहता है, लेकिन सुबह और रात में तापमान काफी कम हो जाता है. ऐसे में पहनावे में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel