थावे. थावे पुलिस व डायल 112 पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर चोरी गये लैपटॉप के साथ मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि चोरी गये लेपटॉप को एएसआइ नीरज कुमार पांडेय और डायल 112 पुलिस के सहयोग से 24 घंटे के अंदर जमसड़ी गांव में छापेमारी कर मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर लेपटॉप को भी बरामद कर लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित उचकागांव थाना क्षेत्र के जमसड़ी गांव का सुमित कुमार है. उससे पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया. विदित हो कि थाना क्षेत्र के विदेशीटोला गांव के सुमित कुमार ने थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया था कि अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर लेपटॉप की चोरी कर ली है, जिनका चेहरा सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. इसको लेकर थाने में दस अप्रैल को प्राथमिकी की गयी थी. प्राथमिकी के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी कर 24 घंटे के अंदर आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

